फीफा वर्ल्ड कप : मैसी का जबरा फैन, अर्जेंटीना के रंग में रंग डाला आशियाना

फीफा वर्ल्ड कप : मैसी का जबरा फैन, अर्जेंटीना के रंग में रंग डाला आशियाना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-13 03:50 GMT
हाईलाइट
  • घर और गली को अर्जेंटीना के रंग में रंगा
  • पूरा परिवार है मैसी का फैन
  • मैसी के प्रति कोलकाता के चायवाले की दीवानगी

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है और फुटबॉल का खुमार दुनिया भर के फैंस के सिर चढ़ने लगा है। फुटबॉल का हर दीवाना वर्ल्ड कप के रंग में रंगा दिख रहा है और फुटबॉल के कुछ ऐसी ही दीवाने हैं कोलकाता के रहने वाले शिवशंकर पात्रा। शिवशंकर पात्रा की फुटबॉल के प्रति दीवानगी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शिवशंकर भी दुनियाभर के उन करोड़ों फैंस में से हैं जो अर्जेंटीना और लियोनल मैसी के फैन है लेकिन उनकी दीवानगी उन्हें बाकी फैंस से अलग बनाती है। 

 


वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का मैच देखने का सपना 

53 साल के शिवशंकर पात्रा कोलकाता में एक चाय की दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका सपना वर्ल्ड में अर्जेंटीना टीम का मैच देखने का था, इसके लिए उन्होंने 60 हजार रुपए भी बचत कर रखी थी लेकिन जब उन्होंने एक एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया तो एजेंट ने उन्हें बताया कि इसमें करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आएगा। उनकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि वो डेढ़ लाख रुपए खर्च कर अर्जेंटीना का मैच देखने जा सकें, लिहाजा शिवशंकर ने अपने घर और गली को ही अर्जेंटीना के रंग में रंग डाला।

 

 

उत्तर 24 परगना जिले के नवाबगंज में रहकर घर में ही चाय की दुकान चलाते हैं और उन्होंने अपने तीन मंजिला इमारत को पूरी तरह से अर्जेंटीना के रंग में रंग दिया है। घर के अंदर और बाहर हल्के नीले और सफेद रंग का पेंट कराया है इतना ही नहीं घर के बाहर गली में भी अर्जेंटीना के झंडे लगाए हैं।

 

 
पूरा परिवार है मेसी का फैन 

शिवशंकर ने बताया कि उनकी पत्नी सपना, 20 साल की बेटी नेहा और 10 साल का बेटा शुभम भी मेसी का बहुत बड़ा फैन है। हम सभी मेसी का कोई भी मैच नहीं छोड़ते हैं, बच्चों को मैसी के बारे में सब पता है कि मैसी को खाने में क्या पसंद है और और कौन सी कार चलाते हैं। शिवशंकर ने बताया कि जब बच्चों की परीक्षा के दौरान अर्जेंटीना टीम का कोई मैच देर रात आने वाला होता है तो बच्चे जल्दी सोने का नाटक करते हैं और छिपकर मोबाइल पर लाइव मैच देखते हैं। 

 

 

हर साल मनाते हैं मैसी का बर्थ-डे

शिवशंकर ने बताया कि वो मैसी के इतने बड़े फैन हैं कि उनका पूरा परिवार साल 2012 से हर हाल साल मैसी का जन्मदिन भी मनाता है। मैसी के जन्मदिन पर केक काटा जाता है और एक रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है। इस साल मैसी का जन्म दिन फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पड़ रहा है इसलिए शिवशंकर ने रक्तदान शिविर लगाना रद्द कर दिया है और इसकी जगह 30 पाउंड का केक काटने की प्लानिंग की है। शिवशंकर ने बताया कि इस साल वो मैसी के जन्मदिन पर अर्जेंटीना की 100 टी-शर्ट्स बच्चों में बांटने वाले हैं। अर्जेंटीना के प्रति शिवशंकर की दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जिस दिन अर्जेंटीना का मैच होता है वो अपने ग्राहकों को चाय और समोसा मुफ्त में देते हैं। 

Similar News