French Open 2020: जोकोविच 10वीं और नडाल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

French Open 2020: जोकोविच 10वीं और नडाल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 07:15 GMT
French Open 2020: जोकोविच 10वीं और नडाल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
हाईलाइट
  • जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में पाब्लो को 4-6
  • 6-2
  • 6-3
  • 6-4 से हराया
  • नडाल के पास सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतकर फेडरर की बराबरी करने का मौका
  • नडाल ने क्वार्टर फाइनल मैच में इटली के जैनिक सिनर को 7(7)-6(4)
  • 6-4
  • 6-1 से हराया

डिजिटल डेस्क। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को एक सेट हारने के बाद 4-6, 6-2, 6-3, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

अब वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच का सेमीफाइनल में मुकाबला स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने क्वार्टर फाइनल में आंद्रेई रूबलेव को 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि, जोकोविच ने 10वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइल में जगह बनाई है। जोकोविच फ्रेंच ओपन का दूसरा और 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से अब सिर्फ 2 कदम दूर हैं। 

राफेल नडाल ने 13वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइल में
वहीं वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने 13वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइल में जगह बनाई है। नडाल ने क्वार्टर फाइनल मैच में इटली के जैनिक सिनर को 7(7)-6(4), 6-4, 6-1 से हराया। अब नडाल का सेमीफाइल में मुकाबला अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा। श्वार्ट्जमैन ने क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 7(7)-6(1), 5-7, 6(6)-7(8), 7(7)-6(5), 6-2 से मात देकर सेमीफाइल में जगह बनाई। 

नडाल के पास 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने के मौका
नडाल ने अब तक 12 बार फ्रैंस ओपन का खिताब जीता है। वहीं ओवरऑल सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से नडाल अब सिर्फ एक खिताब पीछे हैं। हालांकि, फेडरर चोट के कारण इस बार ग्रैंड स्लैम नहीं खेल रहे, ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन नडाल के पास उनकी बराबरी करने का मौका है।

Tags:    

Similar News