शतरंज : हरिकृष्ण ने नोएल स्टुडेर को 24 चालों में ही दी मात

शतरंज : हरिकृष्ण ने नोएल स्टुडेर को 24 चालों में ही दी मात

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-29 13:58 GMT
शतरंज : हरिकृष्ण ने नोएल स्टुडेर को 24 चालों में ही दी मात

डिजिटल डेस्क, बर्न। बिएल चेस महोत्सव के चौथे दौर में भारत के शतरंज खिलाड़ी पेंटला हरिकृष्ण ने स्थानीय स्टार खिलाड़ी नोएल स्टुडेर को 24 चाल में ही मात दे दी। 20 वीं वरीयता प्राप्त हरिकृष्ण ने सफेद मोहरों से शुरुआत से ही अपने कंपेटिटर पर दबाव बनाए रखा और जीत हासिल की। हरिकृष्ण का अगला मैच पांचवें दौर में हंगरी के ग्रैंड मास्टर पीटक लेको के खिलाफ होगा।

इस मैच में हरिकृष्ण अपने खेल को समाप्त करने की जल्दी में थे और ऐसे में उनके आक्रामक खेल से स्विट्जरलैंड के स्टुडेर दबाव में आ गए और केवल 24 चालों में ही धराशायी हो गए। अपने बयान में हरिकृष्ण ने कहा, "मैंने एक अच्छे विचार के साथ शुरुआत की और 20वीं चाल में ही मैंने अपनी जीत पक्की कर ली। इससे मेरे कंपेटिटर स्टुडेर का खेल मुश्किल हो गया।" इस टूनार्मेंट में मिली पहली जीत के साथ ही हरिकृष्ण ने दूसरा स्थान किसी अन्य खिलाड़ी के साथ साझा किया है।

Similar News