ICC Women’s T20 Rankings: मंधाना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची

ICC Women’s T20 Rankings: मंधाना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-11 08:11 GMT
ICC Women’s T20 Rankings: मंधाना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने रविवार को जारी ICC टी-20 रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। मंधाना को रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा मिला है। वह अब 698 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मंधाना ने इंग्लैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 72 रन बनाए थे। भारत को इस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। मंधाना वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी दींद्रा डॉटिन के स्थान पर पहुंची हैं, जो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। डॉटिन ने भारत की जेमिमाह रोड्रिगेज को दूसरे नंबर से हटा दिया है। न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स 765 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं। 

रोड्रिगेज ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में केवल 15 रन ही बनाए थे और अब वह रैंकिंग में छठे नंबर पर खिसक गई हैं। हरमनप्रीत कौर दो पायदान नीचे गिरकर नौवें नंबर पर पहुंच गईं हैं। इंग्लैंड की सोफी डंकले 16 स्थान ऊपर चढ़कर 86वें नंबर पर पहुंच गई है। पूजा वस्त्राकर 11 स्थान नीचे लुढ़ककर 103वें नंबर पर आ गई है। गेंदबाजी में दूसरे नंबर पर पूनम यादव व मेगन शुट्स बरकरार हैं। राधा यादव पांचवें नंबर पर हैं। दीप्ति शर्मा 24वें नंबर पर खिसक गई हैं।

Similar News