IND VS ENG: टेस्ट मैचों के आंकड़ों में हर तरह से भारत से आगे है इंग्लैंड

IND VS ENG: टेस्ट मैचों के आंकड़ों में हर तरह से भारत से आगे है इंग्लैंड

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-09 06:57 GMT
IND VS ENG: टेस्ट मैचों के आंकड़ों में हर तरह से भारत से आगे है इंग्लैंड
हाईलाइट
  • इंडिया-इग्लैंड दूसरा टेस्ट मैंच आज।
  • लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा मैच।
  • सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे।

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच चल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इंग्लैंड पहला मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। देखा जाए तो दोनों के बीच अब तक हुए टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा ही भारी रहा है। इंग्लैंड की धरती पर हुए टेस्ट मुकाबलों के आंकड़ों में भी इंग्लैंड भारत से आगे है। अगर बात करें लॉर्ड्स के मैदान में हुए अब तक के मैचों की तो, उसमें भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है। कहा जाता है की लॉर्ड्स में टॉस जीतने वाली टीम का सक्सेस रेट 55% होता है। लेकिन भारतीय टीम यहां टॉस जीतकर अब तक टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स पर 17 टेस्ट मैचों में भारत ने 9 बार टॉस जीता। जिसमें से 7 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की और 2 मैच ड्रॉ रहे। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। अब देखना यह होगा की भारत टॉस जीत कर मैच जीतता है। या फिर इंग्लैंड फिर जीत हासिल कर लॉर्ड्स में अपनी बादशाहत कायम रखेगा। 

 

 

 

Similar News