कोरोनावायरस के कारण भारत-कतर फुटबाल मैच स्थगित

कोरोनावायरस के कारण भारत-कतर फुटबाल मैच स्थगित

IANS News
Update: 2020-03-07 11:00 GMT
कोरोनावायरस के कारण भारत-कतर फुटबाल मैच स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के कारण भारत-कतर फुटबाल मैच स्थगित

कोलकाता, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारत और एशियाई चैंपियन कतर के बीच 26 मार्च को भुवनेश्वर में होने वाले फीफा वल्र्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई फुटबाल मैच को दुनिया भर में फैले कोरानावायरस के बढ़ते खतरे के कारण स्थगित कर दिया गया है।

इस मामले पर करीबी से नजर रखने वाले सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने मैच को स्थगित कर दिया है। इस गंभीर मामले पर हम इस समय कोई भी खतरा नहीं ले सकते हैं। यहां तक भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक सोमवार से कैम्प में इस मुकाबले की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे। अबयह कैम्प भी नहीं लगेगा।

भारत को फीफा वल्र्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में अपना अगला मुकाबला अब चार जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम नौ जून को कोलकाता में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी।

कोरोनावायरस के कारण भारत और ताजिकिस्तान की फुटबाल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मुकाबला भी कारण रद्द हो सकता है।

Tags:    

Similar News