भारत ने वार्नर की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया : ठाकुर

भारत ने वार्नर की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया : ठाकुर

IANS News
Update: 2020-12-02 16:30 GMT
भारत ने वार्नर की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया : ठाकुर
हाईलाइट
  • भारत ने वार्नर की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया : ठाकुर

कैनबरा, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने कहा है कि उनकी टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान मेहमान टीम में डेविड वार्नर के न होने का फायदा उठाया।

वार्नर ग्रोइन की चोट के चलते सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे। उनकी गैर मौजूदगी के कारण आस्ट्रेलियाई टीम भारत से मिले 303 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई जबकि इससे पहले दोनों वनडे में मेजबान टीम के लिए वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने शतकीय साझेदारी की थी। आस्ट्रेलियाई टीम पहली बार सीरीज में शतकीय साझेदारी नहीं कर पाई।

सीरीज के अपने पहले मैच में खेलने उतरे ठाकुर ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय टीम ने बुधवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दे सम्मानजनक जीत के साथ सीरीज का अंत किया।

शुरूआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम करने वाली आस्ट्रेलिया ने 2-1 की स्कोरलाइन के साथ वनडे सीरीज अपने नाम की।

ठाकुर ने माना कि वार्नर की गैर मौजूदगी से उनकी टीम को मनोवैज्ञानिक फायदा मिला।

ठाकुर ने मैच के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं, तो वार्नर ने होने से हमारे पास उन्हें बैकफुट पर धकेलने का मौका था। हमने वैसा ही किया। इस जीत से हमें टी-20 सीरीज में लय हासिल करने में मदद मिलेगी।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी।

ईजेडए/आरएचए

Tags:    

Similar News