ASIA CUP: सीमा का हिसाब मैदान पर चुकता करेगी भारतीय टीम, बल्ले और गेंद का महामुकाबला आज

ASIA CUP: सीमा का हिसाब मैदान पर चुकता करेगी भारतीय टीम, बल्ले और गेंद का महामुकाबला आज

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-19 06:11 GMT
ASIA CUP: सीमा का हिसाब मैदान पर चुकता करेगी भारतीय टीम, बल्ले और गेंद का महामुकाबला आज
हाईलाइट
  • भारत की बल्लेबाजी
  • पाक की गेंदबाजी है ताकत
  • भारत-पाक के बीच एशिया कप का महामुकबला आज
  • सट्टा बाजार में होगा करोंड़ो का कारोबार

डिजिटल डेस्क, दुबई। सीमा पर जारी तनाव के बीच आज भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारत-पाक मुकाबले की खासियत रही है कि मैच जितना मैदान के अंदर खेला जाता है उतना ही बाहर भी। भारत पाक मुकाबले पर दुनियाभर के दिग्गजों की नजर होती है, दोनों मुल्कों के दर्शकों के बीच अपनी टीम की हौसला अफजाई करने को लेकर होड़ लगी हुई होती है। यही नहीं भारत पाक के पूर्व दिग्गजों से लेकर राजनेता और फिल्मी दुनिया के सितारे तक आमने सामने होते हैं। एशिया कप के इस महामुकाबले में भारत के लिए जीत के मायने सीमा पर पाक की कायराना हरकत के बाद और भी बढ़ गए हैं। देश की जनता चाहती है की सीमा का बदला भारत मैदान पर भी ले। भारत-पाक के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा।



 

 

 

Similar News