#INDvsSA: केपटाउन में आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट, टीम इंडिया चुनौती के लिए तैयार

#INDvsSA: केपटाउन में आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट, टीम इंडिया चुनौती के लिए तैयार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-04 09:48 GMT
#INDvsSA: केपटाउन में आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट, टीम इंडिया चुनौती के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। एक सफल होम सीजन के बाद इंडियन क्रिकेट टीम अपनी नई चुनौती के लिए तैयार है। आज से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ अपना पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस लंबे दौरे में भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के साथ ही 6 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल भी खेले जाने हैं।


5 जनवरी से होगा आगाज 

दौरे का आगाज साउथ अफ्रीका के केपटाउन टेस्ट से होगा जो कि न्यूलैंड्स ग्राउंड पर 5 से 9 जनवरी के बीच खेला जाना है। न्यूलैंड्स के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है। टीम इंडिया ने यहां 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में उसे हार मिली और 2 मैच ड्रॉ रहे। इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है, सिवाय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को छोड़कर। सचिन ने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 81.50 के एवरेज से 489 रन बनाए हैं इनमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

टीम इंडिया की दमदार तैयारी 

दूसरी ओर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। अपनी शादी के बाद इंडियन कैप्टन विराट कोहली मैदान पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है। वहीं पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हार्दिक पंड्या भी नेट्स में खूब पसीना बहाते दिखे हैं। वैसे नेट्स से बाहर उनका कूल डूड वाला अंदाज कायम है। उन्होंने एक बंदर के साथ अपनी सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की जो वायरल हो रही है।

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम


इंडिया टीम - विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, पार्थिव पटेल और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका टीम - फाफ डू प्लेसिस, हाशिम अमला, टेंबा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, थीनीस डी ब्रुन, एबी डी विलियर्स, डीन एगर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, मॉर्नी मॉर्कल, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो, वेरनॉन फिलेंडर कगिसो रबाडा और डेल स्टेन।

Similar News