IND vs SA: 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs SA: 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, सीरीज 1-1 से बराबर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-21 16:24 GMT
IND vs SA: 6 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, सीरीज 1-1 से बराबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में अफ्रीका ने टीम इंडिया पर छह विकेट से जीत दर्ज की। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित के आउट होते वक़्त स्कोर बोर्ड पर कोई रन नहीं लगा था। इसके बाद, सुरेश रैना (30) शिखर धवन (24), मनीष पांडे 79 और धोनी के शानदार 52 रन के बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में अफ्रीका के सामने 189 रन का टारगेट रखा। दक्षिण अफ्रीका ने स्कोर का पीछा करते हुए आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही दोनों टीमें सीरीज में एक एक से बराबरी पर आ गई हैं। अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन 69 और कप्तान जे पी ड्यूमिनी ने महत्वपूर्ण 64 रन की पारी खेली। कप्तान ड्यूमिनी नॉटआउट रहे। तीसरा मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
 

साउथ अफ्रीका के कप्तान जे पी डुमिनी ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया। जसप्रीत बुमराह के पेट में तकलीफ के चलते शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया। साउथ अफ्रीका ने कोई बदलाव नहीं किया।
 

अफ्रीका विकेट पतन: 24-1 (स्‍मट्स, 3.5), 38-2 (हेंड्रिक्‍स, 4.6), 131-3 (क्‍लासेन, 13.1),141-4 (मिलर, 14.5)
भारत विकेट पतन: 0-1 (रोहित, 1.1), 44-2 (धवन, 4.2), 45-3 (कोहली, 5.3), 90-4 (रैना, 10.4)

प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

साउथ अफ्रीका: जे पी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटरसन, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स, फेहलुकवायो।

Similar News