इंडिया vs इंग्लैंड : दूसरा टी-20 खेलने कार्डिफ वेल्स पहुंची टीम इंडिया

इंडिया vs इंग्लैंड : दूसरा टी-20 खेलने कार्डिफ वेल्स पहुंची टीम इंडिया

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-05 05:33 GMT
हाईलाइट
  • टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज जारी है।
  • टीम इंडिया दूसरा टी-20 खेलने के लिए कार्डिफ वेल्स पहुंच चुकी है।
  • तीसरा टी-20 मुकाबला 8 जुलाई ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

डिजिटल डेस्क,वेल्स। टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज शुरू जारी है। इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। इन खिलाड़ियों ने पहले टी-20 में शानदार खेल दिखाया। वहीं टीम इंडिया दूसरा टी-20 खेलने के लिए कार्डिफ वेल्स पहुंच चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कार्डिफ वेल्स में 6 जुलाई को खेला जाएगा। पहले टी-20 में जीत दर्ज कर इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। इस सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला 8 जुलाई ब्रिस्टल में खेला जाएगा। 

 

 


टी-20 में कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली की टीम में एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी के साथ ही कुछ नए प्लेयर्स भी खेल रहे है। इसमें शिखर धवन, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल कुलदीप यादव, और उमेश यादव शामिल है। 

 

 

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया में इन प्लेयर्स को शामिल किया गया हैं।

जो इस प्रकार है : - 

वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,  हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना उमेश यादव और वॉशिंगटन सुंदर।

 

वनडे के बाद टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। पहला टेस्ट सीरीज बर्मिंघम में (1-5 अगस्त) खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट सीरीज लॉर्ड्स में 9-13 अगस्त तक, तीसरा नॉटिंघम 18-22 अगस्त तक, चौथा साउथैम्पटन में 30-3 सितंबर तक, और पांचवां टेस्ट सीरीज 7-11 सितंबर तक केनजिंगटन ओवल में खेला जाएगा। 

Similar News