IPL 11 का शेड्यूल जारी, 8 की बजाय 7 बजे खेले जाएंगे मैच

IPL 11 का शेड्यूल जारी, 8 की बजाय 7 बजे खेले जाएंगे मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-14 16:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बुधवार को शेड्यूल की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि 51 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 अप्रैल, 2018 को होगी। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) और एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नै) में खेले जाएंगे। ये दोनों फ्रैंचाइजी टीमें स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही हैं।
 

  • किंग्स इलेवन पंजाब अपने 3 घरेलू मैच इंदौर और 4 मैच मोहाली में खेलेगा। 
  • 12 मैच ऐसे हैं, जो 4 बजे शाम से खेले जाएंगे, जबकि 48 मैच 8 बजे से खेले जाएंगे। 
  • स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। 
  • रात 8 बजे की बजाय 7 बजे से मैच खेले जाएंगे और पहले जो मैच चार बजे से हुआ करते थे, वे 5।30 बजे से होंगे।


 

Similar News