कोरोना का असर: बाहर ट्रेनिंग करने से पहले BCCI के फैसले का इंतजार करेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी

कोरोना का असर: बाहर ट्रेनिंग करने से पहले BCCI के फैसले का इंतजार करेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी

IANS News
Update: 2020-06-12 10:01 GMT
कोरोना का असर: बाहर ट्रेनिंग करने से पहले BCCI के फैसले का इंतजार करेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने बेशक लॉकडाउन में राहत दे दी हो और कुछ खिलाड़ी बाहर ट्रेनिंग भी करने लगे हों लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के अनुबंधित खिलाड़ी मैदान पर ट्रेनिंग करने के लिए बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करेंगे। टीम के एक अनुबंधित खिलाड़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ी बाहर ट्रेनिंग करना चाहते हैं, लेकिन वो ऐसा तभी करेंगे जब उन्हें बीसीसीआई से मंजूरी मिल जाएगी। अभी इस समय खिलाड़ी निक वेब और फिजियो नितिन पटेल द्वारा सुझाए गए फिटनेस रुटीन के मुताबिक ही काम कर रहे हैं।

खिलाड़ी ने कहा, हम लोग काफी सावधान हैं। हमें अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ पर भरोसा है और हम उनके मार्गदर्शन के हिसाब से काम कर रहे हैं। जब प्रक्रिया बदलने का सही समय होगा वह हमें इस बारे में बता देंगे और हम प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करेंगे। इस समय जरूरी है कि हम धैर्य के साथ काम करें क्योंकि जिन स्थितियों ने माहौल बदला है वो आपके नियंत्रण में नहीं है। कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और कई तरह की सीरीज एवं टूूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए हैं।

 

Tags:    

Similar News