भारतीय महिला हॉकी टीम ने हारकर भी बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

भारतीय महिला हॉकी टीम ने हारकर भी बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-17 11:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जोहानसबर्ग। भारतीय महिला हॉकी टीम वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल्स में हार गई। रविवार को मैच का अंतिम ग्रुप खेला गया था, जिसमें भारत और अर्जेंटीना आमने-सामने थीं। बावजूद इसके भारत ने अपने संतुलित प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

विश्व की तीसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना ने शानदार शुरुआत की। रोसियो ने पहला गोल दूसरे ही मिनट में पर कर दिया। उसके बाद मारिया ग्रानाटो ने 14 मिनट में दूसरो गोल करके भारत पर दवाव बान लिए और बाद में अर्जेंटीना ने 25वें मिनट के बाद गोल करते हुए मैंच 3-0 से जीत लिया। भारत की तरफ से गोलकीपर सविता ने शानदार प्रर्दशन किया विपक्षी टीम की चार कोशिशों को नाकाम किया। अब भारत का अगला मुकाबला 18 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से होगा।

Similar News