IPL 2018: प्लेऑफ की किंग चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2018: प्लेऑफ की किंग चेन्नई सुपर किंग्स

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-14 07:28 GMT
IPL 2018: प्लेऑफ की किंग चेन्नई सुपर किंग्स

डिजिटल डेस्क, पुणे। सनराइजर्स हैदराबाद के हराने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। प्लेऑफ में जगह पक्की करते ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है । चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बन गई है जिसने साल 2016 और 2017 को छोड़कर हर सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है। 2016 और 2017 में चेन्नई की टीम बैन लगने के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं थी। 

 

 

 

आईपीएल में चेन्नई का शानदार रिकॉर्ड 

 

साल 2008 से शुरु हुए फटाफट क्रिकेट के लोकप्रिय टूर्नामेंट की शुरुआत के वक्त से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम इसका हिस्सा रही है। चेन्नई पहले आईपीएल सीजन में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में उसे राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। साल 2009 में भी चेन्नई आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची लेकिन चौथे नंबर पर रही। 2010 और 2011 में लगातार दो बार चेन्नई की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही। साल 2012 में भी चेन्नई ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई। 2013 में एक बार फिर चेन्नई फाइनल में पहुंची लेकिन मुंबई से हार गई। साल 2014 में चेन्नई टॉप तीन टीमों में शुमार थी। साल 2015 में फिर से चेन्नई फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। 

 

 

 

 

चेन्नई पर लगा दो साल का बैन 

 

साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बैन के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं थी। चेन्नई सुपर किंग्स पर ये बैन मैच फिक्सिंग के चलते लगाया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी दो साल के लिए आईपीएल से बैन किया गया था। दो साल के बैन के बाद इस साल फिर से दोनों टीमों ने आईपीएल में वापसी की है। टूर्नामेंट में चेन्नई की वापसी के साथ ही चेन्नई ने एक बार फिर अपने चैंपियन महेन्द्र सिंह धोनी पर ही विश्वास जताया और उन्हें टीम की कमान सौंपी । 

Tags:    

Similar News