अफगानिस्तान, आयरलैंड को मिला टेस्ट दर्जा

अफगानिस्तान, आयरलैंड को मिला टेस्ट दर्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 05:11 GMT
अफगानिस्तान, आयरलैंड को मिला टेस्ट दर्जा

टीम डिजिटल, लंदन. आईसीसी ने अफगानिस्तान और आयरलैंड की क्रिकेट टीम को टेस्ट खेलने का दर्जा दे दिया है. आईसीसी ने अपनी सालाना आम बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए अफगानिस्तान और आयरलैंड को पूर्ण सदस्य घोषित कर दिया है.

इस फैसले से अब ये दोनों टीमें आईसीसी की 11वीं और 12वीं पूर्ण सदस्य देश बन चुकी है और अब इन्हें टेस्ट खेलने का दर्ज़ा भी मिल गया. पिछले कुछ सालों से अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और ये दोनों ही टीमें टेस्ट खेलने की प्रबल दावेदारों में से एक थी. 2000 में बांग्लादेश को आखिरी बार आईसीसी की तरफ से टेस्ट खेलने का दर्जा हासिल हुआ था और अब उसके बाद आयरलैंड और अफगानिस्तान को अब ये बड़ा मौका मिला है. इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के पास आईसीसी की पूर्ण सदस्यता है.

अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा पाने से पहले 83 वनडे, 61 मैच 20-20 के तथा आयरलैंड ने 123 वनडे और 61 मैच 20- 20 के खेले हैं. 

Similar News