आईएसएल-6 : आज प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगी मुम्बई और चेन्नइयन

आईएसएल-6 : आज प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगी मुम्बई और चेन्नइयन

IANS News
Update: 2020-02-21 08:07 GMT
आईएसएल-6 : आज प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगी मुम्बई और चेन्नइयन
हाईलाइट
  • आईएसएल-6 : आज प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगी मुम्बई और चेन्नइयन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां मुंबई फुटबाल एरेना में मुंबई सिटी एफसी और चेन्नइयन एफसी एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगे। मुंबई और चेन्नइयन में से जो टीम जीतेगी, वह इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। एफसी गोवा, एटीके और बेंगलुरू एफसी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं।

मुंबई सिटी 17 मैचों में 26 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि चेन्नइयन की टीम 16 मैचों में 25 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। मुंबई के मुकाबले चेन्नइयन के पास प्लेऑफ में पहुंचने का ज्यादा मौका है। चेन्नइयन अगर ड्रॉ भी खेलती है तो उसके पास अगले और अपने अंतिम ग्रुप मैच में प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा।

जहां एक तरफ इस मैच में मिलने वाली जीत चेन्नइयन को प्लेऑफ में पहुंचा देगी तो वहीं दूसरी तरफ ड्रॉ खेलने के बाद उसके पास अपने अगले मैच में भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा, जोकि उसे अगले सप्ताह नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेलना है। वहीं, अगर चेन्नइयन इस मैच में हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इस मैच में ओडिशा एफसी भी अपनी नजरें जमाए होंगी, जोकि छठे नंबर पर काबिज है।

मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि वह अपने घर में खेल रही है, जहां उसने पिछले तीन मैच जीते हैं। जॉर्ज कोस्टा के मार्गदर्शन वाली टीम चाहेगी कि वह घर में लगातार चौथी जीत दर्ज करके प्लेऑफ का टिकट कटाए।

चेन्नइयन के पास नेरिजुस व्लास्किस और राफेल क्रिवेल्लारो के रूप में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर टीम काफी हद तक निर्भर है। दोनों खिलाड़ी अब तक क्रमश: 13 और सात गोल कर चुके हैं। दो बार की चैंपियन ने अपने पिछले मैच में एटीके को 3-1 से हराया और टीम पिछले छह मैच से अजेय चल रही है।

 

Tags:    

Similar News