IPL-13: मैक्कलम ने कहा- रसेल को ऊपरी क्रम में भेज सकती है नाइट राइडर्स

IPL-13: मैक्कलम ने कहा- रसेल को ऊपरी क्रम में भेज सकती है नाइट राइडर्स

IANS News
Update: 2020-09-19 17:00 GMT
IPL-13: मैक्कलम ने कहा- रसेल को ऊपरी क्रम में भेज सकती है नाइट राइडर्स
हाईलाइट
  • रसेल को ऊपरी क्रम में भेज सकती है नाइट राइडर्स : मैक्कलम

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने शनिवार को कहा है कि टीम प्रबंधन तूफानी बल्लेबाज आंद्र रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकती है। मैक्कलम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें जिस बात पर गर्व है कि हम एक स्र्माट टीम हैं और अपने विकल्पों को मैच के हिसाब से अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। रसेल ने 54 (52) छक्के लगाए हैं, पिछले साल।

उन्होंने कहा, उनका खेल टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है। यहां वो स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं। हम रसेल को ऊपरी क्रम में ला सकते हैं। अच्छी बात यहा है कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं। मैक्कलम ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन के आने से उनकी टीम का मध्य क्रम मजबूत होगा।

उन्होंने कहा, हम रसेल के साथ हिटिंग को लेकर और विकल्प चाहते हैं। इसी तरह हम दिनेश काíतक के पास लीडरशिप में मदद चाहते हैं। मोर्गन ने विश्व कप जीता है और वह इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं। उनका रसेल और कार्तिक के साथ बल्लेबाजी करना हमारे मध्य क्रम को मजबूत करेगा।

Tags:    

Similar News