कोविड-19 : 161 हितधारकों को पीसीबी की वेलफेयर स्कीम से हुआ फायदा

कोविड-19 : 161 हितधारकों को पीसीबी की वेलफेयर स्कीम से हुआ फायदा

IANS News
Update: 2020-06-08 15:00 GMT
कोविड-19 : 161 हितधारकों को पीसीबी की वेलफेयर स्कीम से हुआ फायदा

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा चलाए गए वेलफेयर कार्यक्रम से कुल 161 हितधारकों को फायदा हुआ है। पीसीबी ने सोमवार को भुगतान प्रक्रिया पूरी होने की पुष्टि कर दी है। यह पहल पिछले महीने शुरू की गई थी जिसका मकसद प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों, मैच रेफरियों, स्कोरर, ग्राउंड स्टाफ की कोविड-19 महामारी के दौरान मदद करना था। इस महामारी के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां रुकी हुई हैं।

इसके कारण इन सभी लोगों का रमजान के दौरान अतिरिक्त आय का साधन भी रुक गया था क्योंकि सरकार ने इस महामारी के कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद कर रखी हैं। पीसीबी की इस स्कीम का लाभ 51 शहरों के लोगों ने उठाया। पीसीबी ने 93 ग्राउंड स्टाफ, 31 स्कोरर, 21 मैच अधिकारियों और 16 प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों का मदद की है।

जिन खिलाड़ियों ने 2018-19 सीजन में हिस्सा लिया हो और 2014-15 से 18-19 तक के बीच में 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों उन्हें इस स्कीम का लाभ मिला। बीते दो सीजनों में पीसीबी के आयोजनों में हिस्सा लेने वाले मैच अधिकारी और स्कोरर भी इस स्कीम का हिस्सा रहे। खिलाड़ियों को इस स्कीम से 25,000 पाकिस्तानी रुपये, मैच अधिकारियों को 15,000 पाकिस्तानी रुपये और ग्राउंड स्टाफ को 10,000 पाकिस्तानी रुपये दिए गए।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, यह जरूरी था कि पीसीबी इस मुश्किल समय में आगे आए और मदद करे। इस पहल से जिन लोगों को फायदा हुआ है वो अधिकतर वही लोग हैं जो पहले किसी तरह क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और जिम्मेदार संगठन होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनाता है कि हमसे जो बन सकता है वो हम करें।

 

Tags:    

Similar News