कोविड-19 : सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक ने आईसीए की पहल में दिया योगदान

कोविड-19 : सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक ने आईसीए की पहल में दिया योगदान

IANS News
Update: 2020-05-16 15:30 GMT
कोविड-19 : सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक ने आईसीए की पहल में दिया योगदान

कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के पूर्व खिलाड़ियों को वित्तीय मदद करने के फैसले की तारीफ की है और इसमें अपना योगदान देने का फैसला किया है।

डालमिया के करीबी सूत्रों ने शनिवार को इस बात कि जानकारी दी।

अभिषेक पहले ऐसे प्रशासक हैं जो पूर्व क्रिकेटर न होने के बाद भी इस पहल का हिस्सा हैं जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

सूत्र ने आईएएनएस से कहा, वह हमेशा से खिलाड़ियों की मदद करने वाले इंसान रहे हैं और इस मुश्किल समय में उन्होंने आईसीए की मदद करने और 50,000 रुपये की मदद करने का फैसला किया।

आईसीए ने अभी तक इस पहल में 10 लाख रुपये जमा किए हैं। आईसीए से कुल 1500 खिलाड़ी पंजीकृत हैं और यह भारत की प्लेयर्स एसोसिएशन है जो पिछले साल बनी थी।

आईसीए हर जोन से पांच-छह पूर्व क्रिकेटर चुनेगी और उनकी मदद करेगी।

आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने आईएएनएस से कहा, यह अच्छी बात है कि उन्होंने योगदान दिया। हमारी कोशिश 50 लाख रुपये इकट्ठा करने की है। हम लगभग इसके करीब पहुंच रहे हैं। पूर्व खिलाड़ी गावस्कर, अजहर, राहुल कपिल मदद के लिए आगे आए हैं।

बीसीसीआई से पेंशन न हासिल करने वाले तकरीबन 30 क्रिकेटरों को इस फंड से मदद की जाएगी।

Tags:    

Similar News