कोविड-19 : धवन ने नागरिकों से प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद देने को कहा

कोविड-19 : धवन ने नागरिकों से प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद देने को कहा

IANS News
Update: 2020-03-26 10:30 GMT
कोविड-19 : धवन ने नागरिकों से प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद देने को कहा
हाईलाइट
  • कोविड-19 : धवन ने नागरिकों से प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद देने को कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वह कोरोनावायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में मदद करें और कोरोनावायरस से लड़ाई में मदद करें। धवन ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, मुझे पूरा यकीन है कि आप लोग घर पर हैं और सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। मुझे आप लोगों से यही अपील करनी थी कि आगे बढ़ें और सरकार के कोष में दान दें। प्रधानमंत्री राहत कोष है, हर राज्य सरकार के अपने कोष हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हमें इस वक्त एक साथ मिलकर काम करना चाहिए और जिससे जितना बने योगदान देना चाहिए ताकि इंसानियत के तौर पर हम अपने देश को इससे बचा सकें।

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी. सिंधु ने भी 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। सिंधु ने पांच-पांच लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगना सरकार के राहत कोष में देने का फैसला किया है।

 

Tags:    

Similar News