टीम इंडिया को झटका, वनडे रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका

टीम इंडिया को झटका, वनडे रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-20 06:19 GMT
टीम इंडिया को झटका, वनडे रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया हाल ही में टेस्ट के बाद वनडे में नंबर-1 पर पहुंची थी, लेकिन एक महीने के अंदर ही उसकी रैंकिंग एक बार फिर गिर गई। साउथ अफ्रीका दोबारा से ICC की वनडे रैंकिंग में इंडिया को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गई है। ICC की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6244 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 4-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंची थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे जीतते ही अफ्रीकी टीम एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है। 

एक महीने के अंदर दूसरी बार गिरी रैंकिंग

टीम इंडिया की नंबर-1 की रैंकिंग एक महीने में दूसरी बार गिरी है। ICC की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर ही, जबकि टीम इंडिया 5,993 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी वनडे को जीतकर इस रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी, लेकिन ज्यादा दिन तक वो इस पर काबिज नहीं रह पाई। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर टॉप पर पहुंची थी, लेकिन चौथा वनडे हारते ही टीम को ये रैंकिंग में गंवानी पड़ी थी। इसके बाद 5वां वनडे जीतते ही और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से सीरीज हराकर टीम इंडिया दोबारा से नंबर-1 पर पहुंच गई थी।

फिर से नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया अभी भले ही रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गई है, लेकिन उसके पास नंबर-1 बनने का मौका है। ICC की ताजा रैंकिंग में इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के 120-120 रेटिंग पॉइंट्स है, लेकिन पॉइंट्स के मामले में अफ्रीकी टीम इंडिया टीम से आगे है। इंडिया टीम 22 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का मौका है। दोनों टीमों के बीच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 1 नवंबर से 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी। 

ICC ODI Team Rankings:

  • टीम : मैच : पॉइंट्स : रेटिंग
  • साउथ अफ्रीका : 52 : 6,244 : 120
  • इंडिया : 50 : 5,993 : 120
  • ऑस्ट्रेलिया : 52 : 5,948 : 114
  • इंग्लैंड : 54 : 6,156 : 114
  • न्यूजीलैंड : 46 : 5,123 : 11
  • पाकिस्तान : 44 : 4,292 : 98
  • बांग्लादेश : 33 : 3,044 : 92
  • श्रीलंका : 62 : 5,226 : 84

Similar News