लंदन टेस्ट : इंग्लैंड के लंच तक 2/88, मिली 157 रनों की बढ़त

लंदन टेस्ट : इंग्लैंड के लंच तक 2/88, मिली 157 रनों की बढ़त

IANS News
Update: 2019-09-14 13:31 GMT
लंदन टेस्ट : इंग्लैंड के लंच तक 2/88, मिली 157 रनों की बढ़त

लंदन, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे दिन शनिवार के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया पर 157 रनों की बढ़त ले ली है।

भोजनकाल की घोषणा तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। पहली पारी में 294 रन बनाने वाली मेजबान टीम ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर ढेर कर दिया था। इंग्लैंड दूसरी पारी में 69 रनों के साथ उतरी थी।

तीसरे दिन की शुरुआत उसने बिना किसी विकेट के नौ रनों के साथ की थी। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स और जोए डेनले ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी। 20 के निजी स्कोर पर बर्न्‍स नाथन लॉयन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपके गए।

लॉयन ने ही कप्तान जोए रूट को आउट किया। ऑफ स्पिनर की एक गेंद रूट के बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में जा समाई। रूट ने 21 रन बनाए।

डेनले 101 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। बेन स्टोक्स पांच गेंदें खेल चुके हैं लेकिन खाता नहीं खोला है।

Similar News