मिताली राज बोलीं ये मेरा आखिरी विश्व कप है !

मिताली राज बोलीं ये मेरा आखिरी विश्व कप है !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-16 10:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, लंदन। लंदन में ICC विश्व कप में शनिवार को करो या मरो वाले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की। मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। मैच जीतने के बाद कप्तान मिताली राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा "मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। शायद ये मेरे लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है। इसलिए हमारा सबसे पहला लक्ष्य सेमी फाइनल में प्रवेश करना था।"

मिताली ने आगे कहा, महिला साथी खिलाड़ियों ने शानदार खेल की मिसाल पेश की, जिसकी बदौलत हम मुकाबले को जीतने में कामयाब हो सके।" उन्होंने कहा, "मैंने भी बेहतरीन शतक जमाया। अपने देश के लिए रन बनाने में मुझे बेहद ख़ुशी मिलती है। मैं अपनी टीम के लिए और अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं तथा बहुत सारे रन बनाना चाहती हूं।"

मिताली राज इस मैच की रही हीरो रहीं। मिताली ने शानदार 109 रन का पारी खेल कर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना छठा शतक बनाया। गुरूवार को सेमी फाइनल मुकाबले होगा जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने कहा, "हमने सही समय पर दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं, जिसकी बदौलत हमें जीत प्राप्त हुई और हम सेमी फाइनल में प्रवेश कर पाए।" मिताली राज ने कहा, "एक साझेदारी हरमनप्रीत कौर के साथ और दूसरी वेदा के साथ बनी, जो हमारी टीम के लिए जीत का शानदार सूत्र साबित हुई।" इसके बाद उन्होंने कहा, "जब आप 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हैं, तब आपके ऊपर बहुत ज़्यादा दबाव होता है।"

Similar News