न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रन से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, टेलर ने बनाया रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रन से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, टेलर ने बनाया रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-20 09:06 GMT
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रन से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, टेलर ने बनाया रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से हराया
  • न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया
  • रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
  • फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा

डिजिटल डेस्क, ड्यूनेडिन। न्यूजीलैंड ने बुधवार को ड्यूनेडिन में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से हराया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया। पिछले दो मुकाबलों में भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर एकतरफा जीत दर्ज की थी। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम 47.2 ओवर में 242 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले दो मैचों में शानदार शतक जड़ने वाले मार्टिन गुप्टिल मैन ऑफ द सीरीज रहे।

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 69 रन की शानदार अर्धशकीय पारी खेली। इस पारी के बदौलत टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व स्टीफन फ्लेमिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वनडे में टेलर के कुल 8026 रन हो गए हैं, जबकि फ्लेमिंग ने अपने वनडे करियर में कुल 8,007 रन बनाए थे। टेलर ने अपने देश के लिए 218वें मैच में यह कीर्तिमन हासिल किया, जबकि फ्लेमिंग ने अपने करियर में कुल 280 वनडे मैच खेले थे। 

फ्लेमिंग ने अपना आखिरी वनडे मैच 2007 विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टेलर औसत के मामले में भी फ्लेमिंग से बेहतर हैं। अब तक खेले गए 218 वनडे मैच में टेलर का औसत 48.34 का है, जबकि फ्लेमिंग का औसत 32.40 का था। वर्ष 2017 के बाद से टेलर का फॉर्म दमदार रहा है। उन्होंने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। फ्लेमिंग टेस्ट क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के लिए 111 मैचों में 7172 रन बनाए हैं। टेस्ट में टेलर ने अब तक 90 मैचों में 6523 रन बनाए हैं। उनका औसत 45.93 का है, जबकि फ्लेमिंग ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 40.06 की औसत से रन बनाए थे। 

रॉस टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स और टॉम लाथम ने भी अर्धशकीय पारी खेली। निकोल्स ने 74 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 64 रन और लाथम ने 51 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। जेम्स नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने 37-37 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। रुबेल हुसैन, मुहम्मद सैफुद्दीन, मुर्तजा और मिराज ने 1-1 विकेट लिया। 

वहीं बांग्लादेश के लिए शब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 110 गैंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 44 और मेहदी हसन ने 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को 2 और ग्रैंडहोमे को 1 विकेट मिला। 

Similar News