निदाहास टी-20 ट्राई सीरीज : भारत के पास 5 साल बाद ट्रॉफी जीतने का मौका

निदाहास टी-20 ट्राई सीरीज : भारत के पास 5 साल बाद ट्रॉफी जीतने का मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-18 03:16 GMT


डिजिटल डेस्क,  श्रीलंका में खेले जा रहे निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। भारत 5 साल बाद कोई टी-20 ट्राई सीरीज जीतने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में उतरेगी। टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी में अपने पिछले तीनों मुकाबले जोरदार तरीके से जीतकर इस सीरीज की फेवरिट टीम का रुतबा हासिल किया है। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी सबसे बड़ी ताकत जो अबतक कमजोर कड़ी साबित हो रही थी यानी कप्तान रोहित शर्मा अब फॉर्म में वापस आते दिख रहे हैं. रोहित ने पहले तीम मुकाबलों में नाकाम रहने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ ही अपने बल्ले की लय वापस पाई है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित इस बड़े मुकाबले में बड़े स्कोर खड़ा करें।

 

 

टीम इंडिया खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बांग्लादेश टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है।बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका के साथ खेले अपने दोनों मुकाबलों को रोमांचक तरीक से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। ऐसे में अपनी विपक्षी टीम के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया कोई भी गलती करना नही चाहेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबलों के इतिहास की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल सात मुकाबले खेले गए है जिनमें से बांग्लादेश को हर बार हार का मुंह देखना पड़ा है। यही नहीं कोलंबो के जिस प्रेमदासा स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला जाना है वहीं भारत ने अब तक खेले 11 में से नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है।

 

दोनों देशों के फाइनल इलेवन खिलाड़ी 

    
इंडिया vs बांग्लादेश

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्तिफजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास

Similar News