रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी नोरा फतेही और श्रध्दा कपूर 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी नोरा फतेही और श्रध्दा कपूर 

Anchal Shridhar
Update: 2022-09-09 14:49 GMT
रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी नोरा फतेही और श्रध्दा कपूर 
हाईलाइट
  • पिछले सीजन में भारतीय लीजेंड्स टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट को अपने नाम किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में इंडिया लीजेंड और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जाऐगा। ओपनिंग मुकाबले से पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ होना है, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। 

ओपनिंग सेरेमनी में थिरकेंगे बॉलीवुड सितारें 

ग्रीन पार्क में होने वाले इस टूर्नामेंट ओपनिंग सेरेमनी में नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे कई बॉलीवुड सितारे अपने जलवे बिखेरने वाले हैं। मैच की शुरुआत से पहले डेढ़ घंटे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। बॉलीवुड सितारों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 

क्या है रोड सेफ्टी टूर्नामेंट? 

पिछले साल शुरु हुए इस टूर्नामेंट को टी-20 फार्मेट में खेला जाता है, जिसमे आठ देशों की टीमें भाग लेती हैं, जिनमें केवल पूर्व क्रिकेटर्स ही शामिल होते हैं। इन टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से लोगों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता फैलाई जाती है क्योकि हर वर्ष सिर्फ रोड एक्सीडेंट में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं।

गत विजेता हैं भारतीय टीम 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज के पिछले सीजन में भारतीय लीजेंड्स टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 14 रनों से मात देकर खिताब जीता था। इस मैच में पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर भारत टीम को जीत दिलाई थी। यूसुफ ने नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ-साथ 2 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए थे।   
 

Tags:    

Similar News