PBL 2018-2019: रोमांचक मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को 4-3 से हराया

PBL 2018-2019: रोमांचक मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को 4-3 से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-08 04:22 GMT
PBL 2018-2019: रोमांचक मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को 4-3 से हराया
हाईलाइट
  • वॉरियर्स की जीत के हीरो सोन वान हू रहे जिन्होंने निर्णायक मुकाबला जीत अपनी टीम को जीत दिलाई

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में सोमवार को रोमांचक मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को हराया। वॉरियर्स की जीत के हीरो सोन वान हो रहे जिन्होंने निर्णायक मुकाबला जीत अपनी टीम को जीत दिलाई। वान हू ने चेन्नई के राजीव ओसेफ को निर्णायक मुकाबले में हराकर अपनी टीम को 4-3 से जीत दिलाई। वान हो ने इसी के साथ चेन्नई की स्टार खिलाड़ी सुंग जी ह्यून और क्रिस एडकॉक तथा गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया। जिन्होंने चेन्नई के 0-3 से पिछड़ने के बाद उसे 3-3 की बराबरी पर ला दिया था। 

मुकाबले का पहला मैच मिश्रित युगल था। जहां वॉरियर्स के ली यांग और माथियास क्रिस्टिएनसेन की जोड़ी ने चेन्नई के क्रिस एडकॉक और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को 15-8, 15-6 से हराकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। क्योंकि यह मैच अवध का ट्रम्प मैच था, इसलिए उसे 2 अंक हासिल हुए। 

मुकाबले का दूसरा मैच मैच पुरुष एकल वर्ग का था। जिसमें अवध के ली डोंग केयुन ने चेन्नई के चोंग वेई फेंग को 15-7,15-13 से मात देकर वॉरियर्स को 3-0 से आगे कर दिया। मुकाबले का तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था। जहां चेन्नई की सुंग जी ह्यून ने वॉरियर्स की बेइवान झांग को 15-13, 15-8 से मात देकर स्कोर 3-2 कर दिया। यह चेन्नई का ट्रम्प मैच था जिससे उसके हिस्से दो अंक आए।

मुकाबले का अगला मैच मिश्रित युगल का था। जिसमें अवध के क्रिस्टिएनसन और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने चेन्नई के क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी को 15-13, 9-15, 15-14 से हराकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था। ऐसे में पुरुष एकल का आखिरी मैच निर्णायक हो गया था। जहां अवध के सोन वान हू ने चेन्नई के राजीव को 15-6, 15-6 से हराकर अपनी टीम को विजेता बनाया। 

Similar News