Pro Kabaddi League : स्टीलर्स ने बुल्स को किया धराशाही, यू-मुंबा ने पटना पाइरेट्स को रौंदा

Pro Kabaddi League : स्टीलर्स ने बुल्स को किया धराशाही, यू-मुंबा ने पटना पाइरेट्स को रौंदा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-09 18:35 GMT
Pro Kabaddi League : स्टीलर्स ने बुल्स को किया धराशाही, यू-मुंबा ने पटना पाइरेट्स को रौंदा

डिजिटल डेस्क, सोनीपत। Pro Kabaddi 2017 के सीजन-5 में शनिवार को सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में दो मुकाबले खेले गए। सीजन के 69वें मैच में यू-मुम्बा ने पटना पाइरेट्स को 51-41 से मात दी। वहीं 70वें मैच में सीजन-5 की नई टीम हरियाणा स्टीलर्स ने अपने घरेलू चरण में पहली जीत दर्ज करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 38-31 से मात दी।

प्रदीप की रेड नहीं आई काम, पटना चित
पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल 21 रेड अंक लेने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। शनिवार को यू-मुम्बा ने पटना पाइरेट्स को 51-41 से मात दी। मुम्बा की जीत का कारण अंत में उसका बेहतरीन डिफेंस रहा जिसने अहम समय पर प्रदीप को मैट से बाहर रखा। प्रदीप ने अंत के कुछ मिनटों में अच्छी रेड मारते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन मुम्बा का डिफेंस उन्हें मैट से बाहर रखने में सफल रहा और इसी कारण अंकों का अंतर बना रहा और मुम्बा को जीत मिली।

घरेलू मैदान पर जीते स्टीलर्स
शनिवार को सीजन-5 की नई टीम हरियाणा स्टीलर्स ने अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज की। हरियाणा का अपने घर में यह दूसरा मुकाबला था, जिसमें उसने बेंगलुरू बुल्स को 38-31 से मात दी। हरियाणा की जीत के हीरो प्रशांत कुमार राय रहे, जिन्होंने 17 रेड डाली और 16 में सफलता हासिल की। बेंगलुरू के लिए अजय कुमार ने 15 रेड में से 13 में सफलता हासिल की। बेंगलुरू के कप्तान रोहित सिर्फ पांच अंक ही ले पाए। शुक्रवार को हरियाणा ने अपने घर में पहला मैच पटना पाइरेटस के साथ 41-41 से टाई खेला था।

Similar News