Ranji Trophy: विदर्भ ने फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रनों से हराया, लगातार दूसरी बार जीता खिताब

Ranji Trophy: विदर्भ ने फाइनल में सौराष्ट्र को 78 रनों से हराया, लगातार दूसरी बार जीता खिताब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-07 07:21 GMT
हाईलाइट
  • फैज फैजल रणजी टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार दो खिताब जीतने वाले 11वें कप्तान बने
  • रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराया
  • सर्वते ने मैच में कुल 11 विकेट झटके उनके इस शानदार प्रर्दशन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गत चैंपियन विदर्भ ने सौराष्ट्र को फाइनल में 78 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। विदर्भ के दिए 206 रनों के लक्ष्य के जवाब में सौराष्ट्र की टीम 58.4 ओवरों में 127 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सर्वते ने दूसरी पारी में 24 ओवरों में 59 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 98 रन देकर 5 विकेट लिए। सर्वते ने मैच में कुल 11 विकेट झटके उनके इस शानदार प्रर्दशन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गुरुवार को आखिरी दिन पांच विकेट पर 58 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम कोई करिश्मा नहीं कर पाई। दिन का पहला झटका 88 रनों पर लगा, जब कमलेश मकवाना (14) को सर्वते ने बोल्ड किया। इसके बाद लगातार विकेट गिरे और विदर्भ एक और रणजी खिताब हासिल करने में सफल रहा। इसके साथ ही विदर्भ के कप्तान फैज फैजल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह रणजी टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार दो खिताब जीतने वाले 11वें कप्तान बन गए हैं। पहली बार महाराष्ट्र के प्रो. डीबी देवधर ने 1940 और 1941 में यह कारनामा किया था। विदर्भ टूर्नामेंट के इतिहास की छठी टीम है जिसने लगातार दो बार खिताब बरकरार रखा है। मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली ने इससे पहले लगातार दो खिताब जीते हैं।

Similar News