अश्विन ने लगाया विकेटों का सबसे तेज 'तिहरा शतक', लिली को फिर पछाड़ा

अश्विन ने लगाया विकेटों का सबसे तेज 'तिहरा शतक', लिली को फिर पछाड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-27 08:57 GMT
अश्विन ने लगाया विकेटों का सबसे तेज 'तिहरा शतक', लिली को फिर पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडिया और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 239 रनों से मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दोनों इनिंग मिलाकर 8 विकेट हासिल किए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का "तिहरा शतक" भी अश्विन ने लगाया। इसके अलावा सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में अश्विन सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम था, जिन्होंने 56 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे, जबकि अश्विन ने सिर्फ 54 मैचों में 300 विकेट लेकर लिली के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

 

 

आज ही के दिन बना और आज ही टूटा रिकॉर्ड

 

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर में से एक अश्विन ने 27 नवंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने करियर के 300 विकेट पूरे किए। ये इसलिए भी खास है क्योंकि 36 साल पहले आज ही के दिन यानी 27 नवंबर 1981 को डेनिस लिली ने अपने 300 विकेट पूरे किए थे। लिली ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेलते हुए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अश्विन ने आज तोड़ दिया।

 

सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले पहले बॉलर

 

रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट की दोनों इनिंग्स को मिलाकर 8 विकेट हासिल किए। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 300 विकेट पूरे करने के लिए एक तरफ अश्विन ने जहां 54 टेस्ट मैच खेले, वहीं डेनिस लिली ने इसके लिए 56 टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है, जिन्होंने 58 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था।

 

 

अश्विन ने फिर पछाड़ा लिली को

 

ये कोई पहली बार नहीं है, जब अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को पछाड़ा हो। इससे पहले भी अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में भी लिली को पछाड़ा था। अश्विन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 45वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे किए थे। जबकि डेनिस लिली को 250 विकेट पूरे करने के लिए 48 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। 

 

इन बॉलर्स ने लिए हैं सबसे तेज 300 विकेट

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के आर अश्विन अब पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 54 टेस्ट मैचों में ही ये कारनामा कर दिखाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने अपने 300 विकेट 56 मैचों में पूरे किए थे। इसके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 58वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था। वहीं न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने 300 विकेट पूरे किए थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने 61वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था। 

 

लगातार 3 सालों में लिए 50 से ज्यादा विकेट

 

इसके अलावा अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो लगातार 3 सालों में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के तीसरे और इंडिया के पहले बॉलर बन गए हैं। अश्विन ने 2015,2016 और 2017 में 50 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 1993, 1994 और 1995 में और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने साल 2000, 2001 और 2002 में ये कारनामा किया था। 

 

श्रीलंका के खिलाफ 46 विकेट

 

इसके साथ ही अश्विन श्रीलंका टीम के सबसे बड़े दुश्मन हैं और श्रीलंका पर अश्विन काफी हावी हो जाते हैं। इसी साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 3 टेस्ट में 17 विकेट हासिल किए थे। अश्विन श्रीलंका के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं। 

 

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर

 

  • अनिल कुंबले (132 टेस्ट) : 619 विकेट
  • कपिल देव (131 टेस्ट) : 434 विकेट
  • हरभजन सिंह (103 टेस्ट) : 417 विकेट
  • जहीर खान (92 टेस्ट) : 311 विकेट
  • आर. अश्विन (54 टेस्ट) : 300 विकेट

Similar News