Dubai C'ship: रोजर फेडरर ने जीता करियर का 100वां खिताब

Dubai C'ship: रोजर फेडरर ने जीता करियर का 100वां खिताब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-03 04:54 GMT
Dubai C'ship: रोजर फेडरर ने जीता करियर का 100वां खिताब

डिजिटल डेस्क, दुबई। रोजर फेडरर ने शनिवार को दुबई चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस खिताब को जीतने के साथ ही उन्होंने अपने करियर का 100वां मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। फेडरर ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में यूनान के स्टीफेनोस सिटसिपास को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता। इसके साथ ही फेडरर जिम्मी कोनर्स के बाद 100 मेंस सिंगल्स खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। कोनर्स ने करियर में 109 खिताब जीते थे। 

हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में विमेंस सिंगल्स में 167 खिताब जीते थे। सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली (विमेंस और मेंस) लिस्ट में रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। फेडरर ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दुबई चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया था। 
 

Similar News