सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच

सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच

IANS News
Update: 2020-02-04 13:31 GMT
सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच
हाईलाइट
  • सेरेना को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत : कोच

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ ने माना है कि सेरेना की रणनीति अब ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रही है, इसलिए उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है। सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में चीन की वांग क्यिांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वह रिकॉर्ड अपना 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गई थी।

मोराटोग्लोउ ने बीबीसी से कहा, हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमारी रणनीति काम नहीं कर रही है। हमें सच का सामना करना होगा। लेकिन वह सकारात्मक है और वह वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा, वह मानती है कि वह वापसी कर सकती है और मेरा भी यही मानना है। वह ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन हमें कुछ चीजों में बदलाव करना होगा।

मोराटोग्लोउ ने साथ ही कहा, हो सकता है कि वह अलग तरीके से, अलग रणनीति से और अलग लक्ष्य के वापसी कर सकती है। वह सकारात्मक सोचती है, लेकिन वह नकारात्मक भी सोचती है क्योंकि जब वह ग्रैंड स्लैम नहीं जीतती है तो वह असफल जैसी महसूस करती है।

 

Tags:    

Similar News