Italian Open 2021: सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार, नादिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Italian Open 2021: सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार, नादिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-13 06:47 GMT
Italian Open 2021: सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार, नादिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
हाईलाइट
  • नादिया ने दर्ज की कैरियर की सबसे बड़ी जीत
  • सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार

डिजिटल डेस्क, रोम। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यहां अपने 1000 वें टूर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अर्जेंटीना की उभरती खिलाड़ी नादिया पोडोरोस्का ने यहां इटालियन ओपन के दूसरे राउंड में सेरेना को 7-6 (6), 7-5 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वर्ल्ड नंबर 44 नादिया ने एक घंटे और 58 मिनट तक चले मुकाबले में 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना को शिकस्त दी। वर्ल्ड की नंबर 8 टेनिस स्टार सेरेना के खिलाफ मिली जीत के बाद नादिया ने अपने करियर में टॉप 10 की खिलाड़ी के खिलाफ तीसरी बार जीत दर्ज की है और ये तीनों जीत उन्होंने पिछले आठ महीने में दर्ज की है।

अन्य मुकाबलों में वर्ल्ड नंबर 5 यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने अमांडा एनिसीमोवा को 2-6, 6-3, 6-4 से जबकि अमेरिका की कोको गॉफ ने 17 वीं सीड मिस्र की मारिया सकारी को 6-1, 1-6, 6-1 से पराजित किया। अगले दौर में एलिना का सामना वर्ल्ड नंबर.12 स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा से जबकि कोको का सामना पांचवीं सीड और मैड्रिड ओपन चैंपियन बेलारूस की एरीना सबालेंका से होगा।

Tags:    

Similar News