शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लिया

शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लिया

IANS News
Update: 2020-02-26 15:30 GMT
शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लिया
हाईलाइट
  • शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लिया (लीड-1)

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में आलेख में लिखा कि हाल के सालों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर बाध्य किया। उन्होंने कहा, आप उस एकमात्र जीवन को कैसे छोड़ सकते हैं जिसे आप जानते हैं? आप कैसे उन कोर्ट से अलग हो सकते हैं जहां आप जब बच्ची थीं, तब से प्रशिक्षण लेती रही हैं? वह खेल जिसने आपको बेपनाह खुशियां और आंसू दिए। एक ऐसा खेल जिसमें आपको पूरा परिवार मिला। बेपनाह फैन्स जो 28 साल के करियर में आपके साथ रहे। मैं इसके लिए नई हूं तो कृपया मुझे क्षमा करें। टेनिस-अब मैं तुम्हें अलविदा कहती हूं।

शारापोवा ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह इस फैसले पर तत्काल अमल करने जा रही हैं। वह अंतिम बार इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में खेली थी, जहां उन्हें पहले राउंड में ही 19वीं सीड सर्बिया की डोना वेकिक से हार का सामना करना पड़ा था। वह काफी लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रही थीं। शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और 2012 में फ्रेंच ओपन जीत करियर स्लैम भी पूरा किया था। 2004 में शारापोवा ने वल्र्ड नंबर-1 सेरेना विलियम्स को मात देकर विंबलडन जीता था। 2012 के बाद उन्होंने 2014 में भी फ्रेंच ओपन जीता था। 2006 में वह अमेरिकी ओपन और 2008 में आस्ट्रेलियन ओपन जीतने में सफल रही थीं। 2016 में शारपोवा पर डोपिंग के कारण 15 महीनों का प्रतिबंध लगा था। 2017 अप्रैल में उन्होंने वापसी की थी।

 

Tags:    

Similar News