शिखर धवन का परिवार दुबई एयरपोर्ट पर फंसा, ट्वीटर पर यूं निकाला गुस्सा

शिखर धवन का परिवार दुबई एयरपोर्ट पर फंसा, ट्वीटर पर यूं निकाला गुस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-29 13:53 GMT
शिखर धवन का परिवार दुबई एयरपोर्ट पर फंसा, ट्वीटर पर यूं निकाला गुस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कैपटाउन पहुंच चुके हैं लेकिन उनका परिवार दुबई एयरपोर्ट पर फंस गया है। उनकी पत्नी आयशा और बच्चों को बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट न होने के चलते दुबई से दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट पर सवार नहीं होने दिया गया। शिखर धवन इस बात से गुस्सा हुए और उन्होंने ट्वीटर पर अपनी सारी भड़ास निकाली।


शिखर ने लिखा, "एमिरेट्स के अधिकारियों का बर्ताव बेहद ही अनप्रोफेशनल रहा। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था, लेकिन दुबई में मुझे बताया गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान नहीं भर सकते। एयरपोर्ट पर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी सारे दस्तावेज मांगे गए, जो कि जाहिर तौर पर उस वक्त हमारे पास नहीं थे।’

[removed][removed]

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उनकी पत्नी और बच्चे अभी भी दुबई एयरपोर्ट पर ही हैं, वह दस्तावेजों का इंतजार कर रहे हैं। शिखर ने साथ ही लिखा, "एमिरेट्स एयरलाइन्स ने इस तरह की जानकारी उस वक्त क्यों नहीं दी जब हम लोग मुंबई से उड़ान भर रहे थे।" शिखर ने ये भी शिकायत की है कि एमिरेट्स अधिकारी उनके साथ अभद्र तरीके से पेश आए।

[removed][removed]

Similar News