दक्षिण अफ्रीका के व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ी सिथहोल पर 2 साल का बैन

दक्षिण अफ्रीका के व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ी सिथहोल पर 2 साल का बैन

IANS News
Update: 2020-01-25 15:31 GMT
दक्षिण अफ्रीका के व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ी सिथहोल पर 2 साल का बैन
हाईलाइट
  • दक्षिण अफ्रीका के व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ी सिथहोल पर 2 साल का बैन

जोहान्सबर्ग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के व्हीलचयेर टेनिस खिलाड़ी लुकास सिथहोल पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने दो साल का बैन लगा दिया है। आईटीएफ ने यह बैन खिलाड़ी के एक साल में तीन बार टेस्ट के लिए उपलब्ध न होने के कारण लगाया है।

स्पोर्ट24 की रिपोर्ट के मुताबिक दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पर यह बैन तीन बार टेस्ट देने में अनुउपलब्धता के कारण लगाया है।

टेनिस डोपिंग रोधी कार्यक्रम के मुताबिक खिलाड़ी को एक टूर्नामेंट के बाहर एक घंटे हर दिन उपलब्ध रहना होता है।

सिथहोल ने अपनी गलती को माना है और तीनों बार न आने पर सफाई भी दी है। साथ ही बैन में छूट की मांग की है।

Tags:    

Similar News