श्रीलंका ने जीता पहला टेस्ट, अफ्रीका को 278 रनों से हराया

श्रीलंका ने जीता पहला टेस्ट, अफ्रीका को 278 रनों से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-14 10:17 GMT
हाईलाइट
  • 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद दक्षिण अफ़्रीका का सबसे छोटा स्कोर
  • दिलरुवान परेरा ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 32 रन देकर 6 विकेट झटके
  • मैच में लिए 10 विकेट
  • पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत
  • दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, गाले। श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट में अपनी पहली पारी में श्रीलंकाई टीम ने 287 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 126 रन बना सकी थी। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 190 रन बनाए और इस तरह अफ्रीका को टेस्ट जीतने के लिए 352 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से श्रीलंका ने ये मैच 278 रनों से जीत लिया।

 



आइये नजर डालते हैं इस टेस्ट मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर:

1. श्रीलंका की साउथ अफ्रीका पर इस बड़ी जीत के हीरो रहे दिलरुवान परेरा। उन्होंने पहली पारी में 48 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में 32 रनों पर 6 विकेट उखाड़े।

2. ये श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका पर टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अफ्रीका पर श्रीलंका ने सबसे बड़ी जीत साल 2004 में दर्ज की थी, तब श्रीलंका ने प्रोटियाज टीम को 313 रनों से हराया था।

3. साल 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी के बाद से ये दक्षिण अफ़्रीका का सबसे छोटा स्कोर है। 73 रनों पर सिमटी इस पारी से पहले प्रोटियाज टीम का सबसे कम स्कोर 79 रन का था, जो उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ बनाया था।

4. दिलरुवान परेरा ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 32 रन देकर 6 विकेट झटके, जो कि उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ये दूसरी बार है जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियां मिलाकर 10 विकेट उखाड़े।

5. डेल स्टेन ने इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 421 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टेन ने दक्षिण अफ़्रीका की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शॉन पोलॉक की बराबरी कर ली है।

6. श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने शॉन पोलॉक के 421 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट मैचों में हेराथ के खाते में 423 शिकार हो गए हैं। 

Similar News