IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, कप्तान विलियम्सन को कंधे में लगी चोट

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, कप्तान विलियम्सन को कंधे में लगी चोट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-12 09:28 GMT
IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, कप्तान विलियम्सन को कंधे में लगी चोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। IPL शुरू होने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के कप्तान केन विलियम्सन चोटिल हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है की, वह IPL के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मैच में फील्डिंग करते वक्त कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान दर्द के कारण उन्हें दो बार मेडिकल सहायता भी लेनी पड़ी थी। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। विलियम्सन का चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च को होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में खेलने पर भी संशय बना हुआ है। 

विलियम्सन की चोट के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, उन्हें कंधे में गंभीर चोट नहीं है। उनके कंधे को थोड़ा ही नुकसान पहुंचा है। वे जल्द ही चोट से उबर जाएंगे। तीसरे टेस्ट से पहले उनके कंधे की जांच की जाएगी। उसके बाद स्थिति साफ होगी के वह तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। विलियम्सन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद IPL खेलने के लिए भारत आना है। गैरी ने कहा, अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे  IPL खेलने जरूर भारत जाएंगे, लेकिन वे 100% फिट नहीं हुए तो हम उन्हें जब तक वह ठीक नहीं होते तब तक IPL में खेलने नहीं देंगे, क्योंकि टीम के लिए वर्ल्ड कप ज्यादा जरूरी है। न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 12 रनों से हराया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

 

Tags:    

Similar News