भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-23 07:03 GMT
भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मगर इससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के लिए रवाना हो गई, जहां उसे आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं। यह दोनों ही मैच आयरलैंड की राजधानी डबलिन के ग्राउंड पर 27 और 29 जून को खेले जाएंगे। जबकि भारत 3 जुलाई को मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड से पहले टी-20 मैच के साथ इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा।

इससे पहले बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि भारतीय टीम 23 जून को आयरलैंड के लिए रवाना होगी, जहां भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। बीसीसीआई ने वर्ल्डकप 2019 को देखते हुए इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया है।


आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम और टी-20 टीम की घोषणा कर दी गई है। घोषित टीम इस प्रकार है...

भारतीय वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना और उमेश यादव।

भारतीय टी-20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।


भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है...

3 जुलाई       पहला टी 20   मैनचेस्टर
6 जुलाई       दूसरा टी 20    कार्डिफ
8 जुलाई       तीसरा टी 20   ब्रिस्टल
12 जुलाई      पहला वनडे    नॉटिंघम
14 जुलाई      दूसरा वनडे     लॉर्ड्स
17 जुलाई      तीसरा वनडे    लीड्स
1-5 अगस्त    पहला टेस्ट     बर्मिंघम
9-13 अगस्त   दूसरा टेस्ट     लॉर्ड्स
18-22 अगस्त  तीसरा टेस्ट    नॉटिंघम
30-3 सितंबर   चौथा टेस्ट     साउथैम्पटन
7-11 सितंबर   पांचवां टेस्ट    केनजिंगटन ओवल

Similar News