Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-24 08:45 GMT
टीम डिजिटल. खेल डेस्क. देश में ही नहीं विदेशों भी सचिन के फैंस की कमी नहीं है यही वजह है कि सचिन की फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है भारतीय क्रिकेट टीम के सम्राट माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को रिलीज होने वाली है। सचिन लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया में युवाओँ के लिए प्रेरणस्रोत बने रहे। अब सचिन पर फिल्म बन रही हो और टीम इंडिया में उत्साह न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। खबर है कि सचिन पर बन रही फिल्म टीम इंडिया एक साथ देखेगी।

सचिन खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनके एक आम मुंबईकर से लेकर मास्टर ब्लास्टर बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

स्वयं सचिन भी कह रहे हैं कि इस फिल्म में उन बातों को दिखाया जाएगा जिसके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता। इस फिल्म में मैदान के बाहर सचिन के जीवन पर जिक्र किया जाएगा।


भारतीय क्रिकेट में सचिन के योगदान को शब्दों में बयान कर पाना संभव नहीं। लेकिन इस फिल्म में सचिन की जिंदगी के कुछ अनजान पहलुओं को जरूर दिखाया जाएगा।

]]>

Similar News