कोहली का नई गेंद देने के लिए शुक्रिया : सिराज

कोहली का नई गेंद देने के लिए शुक्रिया : सिराज

IANS News
Update: 2020-10-22 09:47 GMT
कोहली का नई गेंद देने के लिए शुक्रिया : सिराज
हाईलाइट
  • कोहली का नई गेंद देने के लिए शुक्रिया : सिराज

अबू धाबी, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल-13 का सबसे कम स्कोर बनाया और इसमें सबसे बड़ा हाथ रॉयल चैलैंजर्स बेंगलोर के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा जिन्होंने कोलकाता को शुरुआती झटके दिए।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन बनाए। बेंगलोर ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

सिराज ने चार ओवरों में आठ रन दिए और तीन विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सिराज ने मैच के बाद कहा, मैं मेरे प्रदर्शन के लिए सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इसके बाद विराट का शुक्रिया जिन्होंने मुझे नई गेंद दी। मैं नई गेंद से काफी अभ्यास कर रहा था। हमने इस बात की योजना नहीं बनाई थी की मैं नईं गेंद डालूंगा, लेकिन जब हम मैदान पर गए तो विराट भाई ने कहा मियां रेड्डी हो जाओ।

सिराज ने पहले राहुल त्रिपाठी (1) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर नीतीश राणा को बोल्ड कर दिया।

राणा को जिस गेंद पर सिराज ने आउट किया वो उनकी पंसदीदा गेंद रही। उन्होंने कहा, राणा को जो गेंद फेंकी थी वो शानदार थी। उसे मैंने अच्छे से फेंका था, ठीक उसी तरह से जिस तरह से मैंने प्लान किया था।

त्रिपाठी और राणा के अलावा सिराज ने टॉम बेंटन का विकेट लिया।

एकेयू/एसजीके

Tags:    

Similar News