महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत और सुषमा वर्मा बनेंगी डीएसपी

महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत और सुषमा वर्मा बनेंगी डीएसपी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-26 06:02 GMT
महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत और सुषमा वर्मा बनेंगी डीएसपी

डिजिटल डेस्क, शिमला। ICCWWC फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम पर इनामों की बौछार हो रही है। BCCI ने हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं राज्य सरकारें भी पीछे नहीं है। पंजाब सरकार ने धाकड़ बल्लेबाज हरमप्रीत कौर को पुलिस में डीएसपी पद की पेशकश की है। वहीं टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा को हिमाचल सरकार ने डीएसपी की नौकरी का प्रस्ताव दिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुषमा ने राज्य की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए हैं। शिमला में पैदा हुईं सुषमा राज्य की तरफ से राष्ट्रीय महिला टीम में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। वो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) अकादमी धर्मशाला से निकली हुई खिलाड़ी हैं। उनका इंटरनेशल क्रिकेट करियर इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में खेले गए मैच से शुरू हुआ था।

Similar News