US OPEN 2020: ज्वेरेव ने एंडरसन को दिखाया बाहर का रास्ता

US OPEN 2020: ज्वेरेव ने एंडरसन को दिखाया बाहर का रास्ता

IANS News
Update: 2020-09-01 10:31 GMT
US OPEN 2020: ज्वेरेव ने एंडरसन को दिखाया बाहर का रास्ता
हाईलाइट
  • अमेरिका ओपन : ज्वेरेव ने एंडरसन को दिखाया बाहर का रास्ता

डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। जर्मनी के युवा प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है। इस युवा खिलाड़ी ने आर्थर एशे स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को चार सेटों में मात दे दूसरे दौर में जगह बनाई। ज्वेरेव ने तीन घंटे सात मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-2), 5-7, 6-3, 7-5 से जीत हासिल की।

वहीं, कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा को 6-4, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे 47 मिनट तक चला। पुरुष एकल वर्ग के ऑल अमेरिका मैच में वल्र्ड नंबर-64 स्टीफन जॉनसन ने हमवतन वल्र्ड नंबर-22 जॉन इश्नेर को पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 6-7 (5-7), 6-3, 6-7 (5-7), 6-3, 7-6(7-3) से हरा दिया। जॉनसन को यह मैच जीतने में तीन घंटे 50 मिनट का समय लगा। वहीं ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने स्पेन के रामोस विनोलास को एक घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-1, 6-1 से हरा दिया।

Tags:    

Similar News