रन आउट होकर भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

रन आउट होकर भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-13 18:03 GMT
रन आउट होकर भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भले ही पोर्ट एलिजाबेथ में नहीं चला हो लेकिन वह एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो गए हैं। कोहली रोहित शर्मा के साथ पिच पर हुई गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 36 रन की पारी खेली और अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 400 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया।

6 मैचों की सीरीज में कोहली 143 की एवरेज से 429 रन बना चुके हैं। इस तरह वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमी पर एक वनडे सीरीज में 400 रन पूरे किए हों।

सीरीज में विराट कोहली 35 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं, साथ ही उन्होंने पांच मैचों में दो शतक जड़ दिया है. इस सीरीज से पहले सबसे अधिक रन पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के नाम थे। उन्होंने 1999 में 285 रन बनाए थे।

कप्तान कोहली के पास इस सीरीज में 500 रन पूरा करने का मौका है। यदि वह ऐसा करते हैं तो दूसरे भारतीय बन जाएंगे। एक वनडे सीरीज या आईसीसी टूर्नमेंट में भारत के लिए सचिन तेंडुलकर दो बार 500 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप-2003 में 673 रन बनाए थे, जबकि वर्ल्ड कप-1995-96 में 523 रन बनाए थे। 

Similar News