वैन रूनी ने इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया सन्यास

वैन रूनी ने इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया सन्यास

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-23 15:39 GMT
वैन रूनी ने इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया सन्यास

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी वैन रूनी ने इंटरनेशनल फुटबॉल से अलविदा कह दिया है। दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में 200 गोल पूरे करने के दो दिन बाद ही अंतराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया। रूनी हाल ही में इंग्लिश फुटबॉल क्लब एवर्टन से जुड़े हैं। इससे पहले वे लम्बे समय तक मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान रहे हैं। 31 वर्षीय स्टार फुटबॉल खिलाड़ी रूनी ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं। रूनी ने इंग्लैंड के लिए 119 मैचों में 53 गोल किए हैं।  

संन्यास लेते समय रूनी ने कहा, "इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा ही विशेष रहा है। मैंने उन मौकों पर हमेशा अपने आप को भाग्यशाली पाया जब मुझे टीम में एक खिलाड़ी या कप्तान के तौर पर चुना गया। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी मदद की।" उन्होंने कहा, "अब मेरा मानना है कि यह समय इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहने का है।"

Similar News