वर्ल्डकप से बाहर हुए पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद

वर्ल्डकप से बाहर हुए पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 16:53 GMT
वर्ल्डकप से बाहर हुए पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद

डिजिटल डेस्क, तिब्लिसी (जार्जिया)। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अपने दूसरे ही राउंड में ड्रॉ खेलने के बाद विश्व कप से बाहर हो गए। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें इस राउंड में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। विश्वनाथन का दूसरा राउंड में मुकाबला कनाडा के एंटन कोवालयोव से था। आनंद के अलावा मौजूदा चैंपियन रूस के सर्जेई कार्जाकिन और इंग्लैंड के माइकल एडम्स जैसे दो बड़े खिलाड़ी भी विश्व कप से बाहर हो गए। इस हार के बाद अगर उन्हें अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड नहीं मिलता है तो  2018 में विश्व चैंपियनशिप में उनके खेलने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।

इस बीच ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा और वियतनाम के ली कुयांग लियम को 1.5-0.5 से हराया। ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ दूसरी बाजी भी ड्रॉ खेली और उन्हें अब टाईब्रेकर खेलना होगा। एक अन्य मुकाबले में दो भारतीय एसपी सेतुरमण और पी हरिकृष्णा आमने-सामने थे और उनके बीच दूसरी बाजी भी ड्रॉ रही, जिससे अब ये दोनों टाईब्रेकर में भिड़ेंगे।

Similar News