विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : विनेश को दूसरे दौर में मिली हार

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : विनेश को दूसरे दौर में मिली हार

IANS News
Update: 2019-09-17 12:00 GMT
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : विनेश को दूसरे दौर में मिली हार

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान), 17 सितम्बर (आईएएनएस)। एशियाई खेलों की भारत की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में मंगलवार को हार झेलनी पड़ी।

दो बार की विश्व चैम्पियन जापान की मायू मुकाइदा ने विनेश के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की और अगले दौर में जगह बनाई।

जापानी खिलाड़ी ने पिछले साल बुडापेस्ट में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि, प्रतियोगिता की शुरुआत जीत के साथ की थी। महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में विनेश ने पहले मुकाबले में रियो ओलम्पिक की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।

मैटसन ने 2016 में रियो में हुए ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। रैफरी ने टेकनिकल सुपरियोरिटी के आधार पर 25 वर्षीय विनेश को विजेता घोषित किया था।

विनेश 50 किग्रा से अब 53 किग्रा भार वर्ग में रिंग में उतरती हैं। विनेश ने यासर डागु, पोलैंड ओपन और स्पेन ओपन में स्वर्ण पदक जीते हैं।

Similar News