आपसी विवाद: चाय की गुमटी में लगी आग, महिला ने पवई थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

  • चाय की गुमटी में लगी आग
  • महिला ने थाने में दर्ज कराया मामला
  • पवई की घटना

Ritu Singh
Update: 2024-04-26 09:24 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई स्थित मोहन्द्रा रोड कलेही माता के पहले शनि मंदिर के पास सडक के किनारे एक गुमटी में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर गुमटी चलाने वाली महिला निवासी वार्ड क्रमांक ५ द्वारा पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि वह लोहे की गुमटी डिब्बा जिसमें चाय बनाने का कार्य करती है। डिब्बा के ऊपर लकडियां घास एवं पत्ता छाया के लिए उसके द्वारा लगाया था। दिनांक २३ अप्रैल की रात्रि को लगभग १० बजे वह और उसका पति अपनी दुकान पर थे तभी पवई निवासी गोलू ढीमर मोटर साइकिल से आया और उससे सब्जी खाना मांगने लगा उसी दौरान राहुल धोबी निवासी पवई मोटर साइकिल को धकेलेते हुए आया और गोलू से पेट्रोल मांगने लगा कि अपनी मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालकर दे दो तो गोलू ने कहा कि उसके पास नही है। जिस पर राहुल धोबी मेरे से बोला कि भाभी तुम्हारे पास पेट्रोल हो तो दे दो तब मेरे द्वारा बताया कि मैं पेट्रोल नहीं रखती हूँ तब राहुल गोलू से बोला कि अपनी मोटर साइकिल से पेट्रोल ले आओ तो गोलू ने पेट्रोल लाने से मना कर दिया इसके बाद राहुल धोबी गोलू से विवाद करने लगा तब मेरे पति द्वारा दुकान में विवाद करने से मना किया जिस पर राहुल धोबी बोला कि बीच में नही बोलना नहीं तो तुम्हारी टपरिया में आग लगा दूँगा और अपनी मोटर साइकिल ढरकाते हुए पुल की तरफ चला गया। इस घटना के बाद उसने और उसके पति द्वारा दुकान बंद करने के बाद रात में लगभग ११ बजे घर के लिए निकल आए। रास्ते में राहुल उसकी टपरिया की ओर जाते हुए दिखा और वह तथा उसका पति पतने नदी के पुल निकल के आगे पहुंचे तो ११:३० बजे पहुंचे तभी टपरिया में आग लगी दिखी तो उसका पति टपरिया में पहुंचा तभी गोलू ढीमर भी आ गया और सभी मिलकर आग बुझाई। राहुल धोबी को उन लोगों ने नदीं की तरफ भागते देखा। गुमटी में आग लगने से उसके अंदर रखा आटा दाल, कपडा, लकडियां तथा दुकान की अन्य सामग्री बीडी, सिगरेट, कुरकुरे इत्यादि जल गए है और उसे लगभग १० हजार रूपए का नुकसान हुआ है।   

Tags:    

Similar News