बिहार में कोविड-19 के 2701 नए मामले, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत

बिहार में कोविड-19 के 2701 नए मामले, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-05 15:35 GMT
बिहार में कोविड-19 के 2701 नए मामले, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गयी। कोविड-19 के 2701 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में छह, जमुई एवं मुजफ्फरपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 369 हो गयी। 

बिहार में मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 2701 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 64,732 हो गयी है। संक्रमण से कुल मौतों में पटना में 60, भागलपुर में 31, गया में 24, रोहतास में 22, नालंदा में 20, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 15, भोजपुर में 14, पूर्वी चंपारण में 13 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News